Posted inGeneral News

बोर्ड क्लास में पास आउट विद्यार्थियों को सम्मानित – गुर्जर

ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवर्डेड एसोसिएशन के दवारा

झुंझुनूं, ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवर्डेड एसोसिएशन ( आइपा ) के स्टेट कॉर्डिनेटर राजस्थान विकास गुर्जर ने बताया की हर साल की तरह इस साल भी आइपा का 12वा स्थापना दिवस 14 अगस्त को मनाया जायेगा। गुर्जर ने बताया की इस साल स्थापना दिवस पर ऑनलाइन सम्मान समारोह रखा जायेगा व जिन छात्र छात्राओं ने 2019-20 में बोर्ड क्लास10th व 12th में 65 {44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} से ऊपर मार्क्स लाये है उन सभी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा । गुर्जर ने जानकारी दी कि इसके लिए ऑल इंडिया प्रेसिडेंट अवार्डीस एसोसिएशन के ऑफिसियल फेसबुक पेज पर इसकी लिंक मिल जायेगी या फिर आपको नीचे दी जा रही लिंक लगा कर भी ये फॉर्म भर सकते है । सभी अपनी ईमेल आईडी व नाम पता स्कूल का नाम सही भरे जिससे आपके पास मेल आने में कोई प्रॉब्लम ना हो , क्योकी प्रमाण पत्र आपकी मेल आईडी पर ही आयेगा। गुर्जर ने बताया की जो पूरे भारत मे टॉप 10 जो सर्वाधिक अंको से पास हुए है उनको कोरोना काल के बाद जो राष्ट्रीय स्तर की बैठक होगी उसमे देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय द्वारा सम्मानित सदस्यों द्वारा सम्मानित किया जायेगा और इनके अलावा सभी को स्वयं की मेल आईडी पर प्रमाण पत्र भेज दिया जायेगा। फॉर्म भरने के लिये इस लिंक पर क्लिक करे ।