ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवां ने भेट किये मंत्री ममता भूपेश को कंगन

सीकर, ब्रांड एंबेसडर अभिलाषा रणवां ने अपने सीकर के नवाचारों को गुरुवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर राज्य स्तरीय विभाग समारोह में मंच के माध्यम से व्यक्त किए। रणवां के नवाचार सुनकर सभी बेहद खुश हुए। रणवां ने जब बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओं का संदेश लिखे कंगन जब मंत्री ममता भूपेश को भेंट किए तो मंत्री ने कंगन पहन कर प्रशंसा करते हुए रणवा के अनूठे नवाचार की अपने उद्बोधन में भूरि भूरि प्रशंसा की। रणवां ने सभी को बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ का संदेश के रुमाल व कलम भी भेंट किए जिसको सभी ने सराहा। इस दौरान रणवां को राज्य स्तर पर सम्मानित भी किया गया।