Posted inGeneral News

Breaking Live – सीकर में 20 घंटे के लिए इन्टरनेट सेवा बंद

सीकर शहर में मौन जुलूस निकाला जाएगा

सीकर, सीकर में 20 घंटे के लिए इन्टरनेट सेवा को बंद किया गया है। आज 03.7.2022 की सांय 06.00 बजे से 04.7.2022 की दोपहर 02.00 बजे तक इन्टरनेट सेवा (लीज लाईन एवं ब्राडबैंड सेवाओं— लैडलाईन फोन के साथ प्रदत्त इन्टरनेट सेवा को छोडते हुए) बंद रहेगी। उदयपुर की घटना को लेकर सीकर शहर में मौन जुलूस निकाला जाएगा। सीकर शहर की संपूर्ण सीमा क्षेत्र में सांप्रदायिक सद्भाव और कानून व्यवस्था प्रभावित होने की संभावना के चलते 20 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाओं को बंद किया गया है। सोशल मीडिया के माध्यम से अनेक प्रकार की अफवाहें और लोकशांति भंग होने की आशंका के चलते यह निर्णय लिया गया है। संभागीय आयुक्त विकास सीताराम जी भाले ने यह आदेश जारी किया है।