Posted inGeneral News

नहर लाओ जिला बचाओ सम्मेलन 10 जुलाई की बजाय अब 24 जुलाई को

जिले भर में सदस्यता अभियान जोरों पर

झुंझुंनू, अखिल भारतीय किसान महासभा का जिले भर में सदस्यता अभियान जोरों पर चल रहा है ।राष्ट्रीय सचिव अखिल भारतीय किसान महासभा रामचंद्र कुलहरि ने जानकारी देते हुए बताया कि बुहाना तहसील के सामने पहले से तयशुदा नहर लाओ जिला बचाओ सम्मेलन फसल बुवाई का दौर चलने के कारण किसानों की व्यस्तता को देखते हुए 10 जुलाई की बजाय 24 जुलाई को होगा । ग्यारह जुलाई से सुरजगढ, बुहाना, सिंघाना व खेतङी प्रखंडों में जनजागरण अभियान चलाया जावेगा तथा सदस्यता अभियान चलाकर ग्राम कमेटियों का गठन किया जाएगा । आगामी 24 जुलाई को सुरजगढ, बुहाना,सिंघाना व खेतङी प्रखंडों के कार्यकर्ताओं का बुहाना में नहर लाओ, जिला बचाओ सम्मेलन बुलाकर आंदोलन की रणनीति तय की जाएगी ।