Posted inGeneral News

बीआरकेजीबी के झुंझुनूं कार्यालय सहित पांच शाखाओं ने फहराया परचम

प्रधान कार्यालय अजमेर द्वारा

सिंघाना [के के गाँधी ] बडौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक प्रधान कार्यालय अजमेर द्वारा जीतो जंग एनपीए से एक बार फिर सम्मान समारोह भीलवाड़ा में आयोजित किया गया। जिसमें जिले के झुंझुनूं क्षेत्रीय कार्यालय की छह शाखाओं ने परचम फहराकर पुरस्कार जीता प्रधान कार्यालय अजमेर द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में चिड़ावा, ढ़ाढोत कलां, चनाना, बुगाला, खुडानिया ,बुडानिया के समस्त स्टाफ को महाप्रबंधक आरआरबी बीओबी बीआर पटेल बड़ौदा राजस्थान क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के अध्यक्ष आरसी गडकरी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय झुंझुनूं को बैंक स्तर पर सर्वाधिक व्यवसाय में प्रथम रहने, आरबीआईए ऑडिट में 21 शाखाएं ए प्लस व जीतो जंग एनपीए की श्रेणी ब में द्वितीय आने पर क्षेत्रीय प्रबंधक केबी गुप्ता, डीआरएम नरेंद्र सिंह, सुनील मिश्रा को सम्मानित किया गया। वहीं अन्य प्रतिस्पर्धा में चिड़ावा शाखा प्रबंधक सज्जन सिंह, ढ़ाढोत कलां प्रबंधक पवन कुमार, विजय सिंह चनाना से श्री राम व दुलीचंद खुडानिया, कृष्ण कुमार मनदीप सिंह बुडानिया से अनिल कुमार व बुगाला से जितेंद्र कुमार व राकेश शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।