बीएसएफ जवान की ह्दयगति रुकने से मौत

गांव गगोर के बीएसएफ जवान सहदेव पूनियां की

सादुलपुर के निकटवर्ती गांव गगोर के बीएसएफ जवान सहदेव पूनियां की ह्दयगति रुकने से मौत हो गई। पूनियां 2006 में बीएसएफ में भर्ती हुए थे, वर्तमान में पुनिया जम्मु कश्मीर में तैनात थे। 15 जुलाई को ऑन ड्यूटी अचानक तबीयत खराब हुई और हृदय गति रुकने से मौत हो गई। सैनिक का पार्थिव शव आज सुबह प्रेतक गांव गगोर में पहुंचेगा। सूचना के बाद गांव में सन्नाटा पसर गया व लाडले को खोने के गम में गांव का माहौल गमगीन हो गया।