Posted inGeneral News

बुडाना में डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

अंबेडकर आदर्श वेलफेयर एसोसिएशन ऑफ मल्टीपल सोसायटी (आवाम) बुडाना द्वारा भारत रत्न संविधान निर्माता डॉ बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर आवाम के सदस्यों द्वारा गांव के अंबेडकर भवन में श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही मतदान दिवस पर 100{44d7e8a5cbfd7fbf50b2f42071b88e8c5c0364c8b0c9ec50d635256cec1b7b56} मतदान करने की शपथ ली। इस दौरान मातादीन व हरीराम ने बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डालकर उनके द्वारा किये गए कार्यो को याद किया। इस दौरान ग्राम पंचायत बुडाना सरपंच विजेंद्र सिंह, पंचायत समिति सदस्य रामप्रसाद, सुमेर व्याख्याता, सांवरमल,निवास, हीरालाल, संत कुमार, आवाम अध्यक्ष सीताराम बास बुडाना, महिपाल, नरेंद्र,रवि, उमेश, विक्रम, विक्रम, राकेश कुमार, शेरसिंह,घासीराम आदि मौजूद थे।