Posted inGeneral News

बुधवार को होगा श्रद्धांजली सभा व पूण्यतिथि का आयोजन

सूरजगढ़ [कृष्ण कुमार गाँधी] बुधवार को पूर्व चेयरमैन स्व. रिछपाल शर्मा के स्मारक स्थल पर पूण्यतिथि व श्रद्धांजली सभा का आयोजन किया जायेगा। स्मारक कमेटी के सचिव ओमप्रकाश सेवदा ने बताया श्रद्धांजली सभा के मुख्य अतिथि नव निर्वाचित विधायक सुभाष पुनियां होगें। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उनको भावभीनी श्रद्धांजली अर्पित की जायेगी।