Posted inGeneral News

बुहाना के जगदीप ढाका ने सिविल सर्विसेज में की सफलता हासिल

ऑल इंडिया में 543वीं रैंक पर

बुहाना , गांव के ढाकामंडी के जगदीप ढाका ने सिविल सर्विसेज यूपीएसई की परीक्षा उर्तीण कर गांव का नाम रोशन किया। जगदीप ढाका पुत्र दरिया सिंह ढाका ने सिविल सर्विसेज में ऑल इंडिया में 543वीं रैंक प्राप्त की। जगदीप ढाका ने स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदया काजड़ा झुंझुनू से की है तथा बी.टेक व आई आई टी दिल्ली से की है।