Posted inGeneral News

बुहाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की हुई मीटिंग

बुहाना [सुरेंद्र डैला ] उपखंड में गुरुवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मीटिंग का आयोजन हुआ। बैठक रबारी धर्मशाला के अंदर आयोजित की गई जिसमें बुहाना कस्बे के लोगों ने विधायक श्रवण कुमार को जिताने का आह्वान किया जिसकी अध्यक्षता बुहाना सरपंच प्रतिनिधि रोहिताश ने की। मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रवण कुमार मंच पर उपस्थित रहे। इस मौके पर मुकेश रंगेय, जय सिंह, योगेश, करण, मेनपाल आदि उपस्थित रहे। श्रवण कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि एकजुट होकर मतदान करो, अधिक से अधिक मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक करो तथा भाजपा के झूठे वादों के बारे में भी लोगों को बताओं।