Posted inGeneral News

सहकारी समिति में बुरड़क अध्यक्ष व ऐचरा उपाध्यक्ष बने

ग्राम सेवा सहकारी समिति खाचरियावास

दांतारामगढ़, [प्रदीप सैनी ] ग्राम सेवा सहकारी समिति खाचरियावास के संचालन समिति के चुनाव शुक्रवार को संपन्न हुए जिसमें सहकारी समिति संचालन मंडल के अध्यक्ष पद पर लालचंद बुरड़क व उपाध्यक्ष पद पर गिरधारी लाल ऐचरा को निर्विरोध निर्वाचित किया गया। निर्वाचन के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का सम्मान किया गया। इस अवसर पर पूर्व सरपंच संतोष सोलंकी, पूर्व सरपंच मंगलचंद बुरड़क, निवर्तमान अध्यक्ष द्वारका प्रसाद सोलंकी, बिरदीचंद हल्दुनिया, देवाराम रोहिल, जवाहरलाल ऐचरा, श्रवण गढ़वाल, रघुवीर लोरा एवं सांवरमल खाचरिया सहित अनेकजन उपस्थित रहे।