Posted inGeneral News

सक्रियता और संवेदनशीलता से काम कर आमजन को दें योजनाओं का लाभ – सिहाग

फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणा क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में

चूरू, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों से कहा है कि वे सक्रियता, संवेदनशीलता और सजगता कार्य करते हुए सरकार की कल्याणकारी फ्लैगशिप योजनाओं का आमजन को लाभ दें। उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली आमजन की समस्याओं का समयबद्ध ढंग से निस्तारण होना चाहिए। जिला कलक्टर सोमवार को फ्लैगशिप योजनाओं और बजट घोषणा क्रियान्वयन को लेकर आयोजित बैठक में अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे संपर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का समयबद्ध निस्तारण करें और प्रकरणों के निस्तारण में तेजी लाएं। उन्होंने कहा कि अधिकारी सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की समुचित मॉनीटरिंग करें और देखें कि सरकार की मंशा के अनुसार समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति तक इन योजनाओं का लाभ पहुंचे। जिला कलक्टर ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को लाभ मिले। विभिन्न योजनाओं का जिक्र करते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि योजनाओं का समुचित प्रचार-प्रसार करें और यह देखें कि जरूरतमंद लोगों तक इनका लाभ पहुंचना सुनिश्चित हो। जिला कलक्टर ने कहा कि बजट घोषणा के क्रियान्वयन को गंभीरता से लें और यह सुनिश्चित करें कि अपने स्तर पर कोई कार्य पेंडिंग नहीं रहे। इस दौरान एडीएम लोकेश गौतम, मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरी राम चौहान सहित अधिकारीगण मौजूद थे।