Posted inGeneral News

सीएए के समर्थन में निकाली हिंदू एकता रैली

हिंदू एकता मंच के तत्वावधान में

फतेहपुर शेखावाटी,[बाबूलाल सैनी ] कस्बे में हिंदू एकता मंच के तत्वाधान में नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के समर्थन में हिंदू एकता रैली निकाली गई जो गढ़ प्रांगण से होते हुए मुख्य बाजार के बावड़ी गेट से हलवाई पट्टी तक निकाली गई। महनत दिनेश गिरी महाराज के नेतृत्व में रैली निकाली गई जिसमें फतेहपुर शहर और ग्रामीण इलाकों से काफी संख्या में इक्क्ठा हुए लोगो ने इस रैली को एक भव्य रैली बना दिया। इससे पहले मुस्लिम समुदाय के लोगो के द्वारा भी नागरिकता संशोधन अधिनियम सीएए के विरोध रैली निकाली गई थी। इसमें अप्रिय घटना ना हो इसको देखते हुए फतेहपुर के सीआई उदय सिंह और आरएसी के जवान तथा फतेहपुर की उपखंड अधिकारी सीलावती मौजूद रहे। जिसमें सभी अधिकारियो को माला तथा साफा पहनाकर स्वागत किया गया। वही उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया और अंत में हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ कर इस ऐतिहासिक रैली का समापन किया गया।