Posted inGeneral News

कैंसर पीडि़त कर्मचारी को 11500 रूपये की मदद की

सेठ मोतीलाल टीचर्स एजुकेशन कॅालेज में

झुंझुनूं, सेठ मोतीलाल टीचर्स एजुकेशन कॅालेज में आज सोमवार को महाविद्यालय के कैंसर पीडि़त कर्मचारी नरेन्द्र कुमार सैनी को 11500 रूपये की मदद महाविद्यालय बी.एड. प्रथम वर्ष व बी.एस.टी.सी. प्रथम वर्ष के प्रशिक्षणाथियों व कार्यरत कर्मचारियों के द्वारा की गई। संस्था प्राचार्य डा. दिनेश कुमार सिंह ने यह राशि नरेन्द्र कुमार सेनी के परिवार के सदस्य चिरंजी लाल सैनी को प्रदान की गई। इसके साथ ही मकर संक्राति पर चाईनीज मांझा नहीं उपयोग करने की शपथ दिलवाई गई।