Posted inGeneral News

कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा कार्यकर्ता
कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते भाजपा कार्यकर्ता

सूरजगढ़ [ के के गाँधी ] भाजपा नगर मंडल द्वारा गांधी चौक से शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर पुलवामा में शहीद हुए सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर सांसद संतोष अहलावत ने इसे देश पर बहुत बड़ा हमला बताते हुए कार्यवाही की बात कही। इस मौके पर चेयरमैन सुरेन्द्र चेतीवाल, मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, महामंत्री संतोष कुमावत, पार्षद राकेश नांदवाला, सरपंच रणवीर नाडा, तन्मय अहलावत, संदीप शर्मा, उम्मेद कुमावत, डॉ. महावीर प्रसाद, सज्जन अग्रवाल, विनोद खेतान, बालकिशन छापडिय़ा, अर्जून सैनी सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने गांधी चौक से पुलिस थाना स्थित शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की।