Posted inGeneral News

केनवास पेंटिंग की अंतिम तिथि 31 जनवरी तक बढाई

सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया

सीकर, सहायक निदेशक महिला अधिकारिता डॉ. अनुराधा सक्सेना ने बताया की कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर रखते के लिए ऑनलाइन एवं आफॅलाइन जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर से स्लोगन प्रतियोगिता, साईनबोर्ड, विड़ियों रिकोर्डिंग की अनेक प्रविष्टियां प्राप्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि केनवास पैंटिंग भिजवाने की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2022 तक बढा दी गयी है। जिससे अधिक से अधिक बालिकाओं को पैंटिग के लिए मौका मिल सके। पेंटिंग केनवास पर ऑयल कलर से बनाई जावे एवं पेंटिंग का साईज 1.5 X 2 फुट (18×24 ईंच) हो। पेंटिंग की थीम बालिका सशक्तिकरण व बेटी बचाओ-बेटी पढाओं रखी जावे। विजेताओं को 8 मार्च को अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जायेगा।