Posted inGeneral News

सीईओं पद पर रामनिवास जाट ने किया पदभार ग्रहण

राजपाल सिंह को दी विदाई

झुंझुनू , आज मंगलवार को झुंझुनू जिला परिषद के सीईओं पद पर रामनिवास जाट ने अपना पदभार ग्रहण किया। कार्यालय स्टाफ द्वारा जाट का स्वागत किया गया। जाट ने कार्यालय का अवलोकन भी किया। महिला अधिकारिता विभाग की ओर से पूर्व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी राजपाल सिंह को झुंझुनू से कोटा स्थानांतरण होने पर विदाई दी गई। इस अवसर पर विभाग के उप निदेशक विप्लव न्यौला, बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक बाबूलाल रैगर, सीडीपीओ ज्योति रेपस्वाल, समाजसेवी विजेन्द्र सिंह, अम्मीलाल, कलक्टर क्लास के कमलकांत जोशी उपस्थित रहे। विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुये सीईओ ने कलक्टर की क्लास के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में तैयारी करने के टिप्स भी दिये और उनसे कहा कि पढ़ाई हो सके जहां तक प्रातःकाल के समय करें। इस अवसर पर उन्हें साफा पहनाकर, शॉल ओढाकर प्रतीक चिह्न भी भेंट किया गया।