Posted inGeneral News

चैनपुरा के शहीद को दी नम आंखों से अंतिम विदाई

झुंझुनू, जम्मू कश्मीर में आंतकियों का सामना करते हुए शहीद हुए जिले की मलसीसर तहसील के चैनपुरा लादूसर गांव के लाडले राजेन्द्र प्रसाद का रविवार को उनके पैतृक गांव में सीआईएसएफ एवं राजस्थान पुलिस दल की टूकडी ने गार्ड ऑफ ऑनर के साथ राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनकों मुखाग्नि उनके बडे बेटे सत्येंद्र ने दी। वहीं सीआईएसएफ के कमाण्डेट आरसी चौधरी ने शहीद के बडे भाई प्रहलाद को राष्ट्रीय ध्वज सौंपा। 56 वर्ष के राजेन्द्र प्रसाद 7 दिन पहले ही अपनी छुट्टिया बिताकर ड्यूटी पर लौटे थे। जम्मू कश्मीर के नौगाम के वागूरा ग्रिड स्टेशन पर तैनात थे, तभी आंतकियों ने 26 अक्टूबर (शुक्रवार) को रात्रि एक बजे गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें राजेन्द्र प्रसाद को दो गोलियां लगी एक गोली उनके गर्दन पर लगी, जिससे उनकी मौत हो गई। वो अपने पीछे भरापूरा परिवार जिसमें उनकी पत्नी विद्या देवी, दो लड़कियां, दो लड़के है। उनके छोटे बेटे प्रदीप का एसएसबी में चयन हुआ है, जो अभी प्रशिक्षण ले रहे है। इस अवसर पर सांसद संतोष अहलावत, मण्डावा विधायक नरेन्द्र कुमार, अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजेन्द्र अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरेश कुमार मीणा ने पुष्प चढ़ाकर शहीद को श्रद्धांजलि अर्पित की।