Posted inGeneral News

चालीस हजार की रिश्वत लेते नगर पालिका ईओ मनीष पारीक एवं एलडीसी विकास कुमार रंगे हाथों गिरफ्तार

मण्डावा नगर पालिका ईओ व एलडीसी नगरपालिका बिसाऊ

झुंझुनू, एसीबी चूरू ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए बुधवार को मण्डावा नगर पालिका ईओ मनीष पारीक एवं एलडीसी नगरपालिका बिसाऊ विकास कुमार को 40000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी प्रभात कुलहरी पुत्र राजेंद्र सिंह कुलहरी निवासी कुल्हरियो की ढाणी झुंझुनू ने अपने ससुर विद्याधर के नाम आवंटित पेट्रोल पंप मण्डावा में चालू करने के लिए भू रूपांतरण की गई भूमि को पुनः कृषि भूमि में रूपांतरित करने की एवज में ईओ मनीष पारीक 40000 रूपये की मांग कर बिसाऊ नगर पालिका के बाबू विकास कुमार को देने की कहने पर विकास कुमार से 40000 रूपये रिश्वत के बरामद कर ईओ मनीष पारीक व विकास कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ईओ मनीष कुमार के पास नगरपालिका बिसाऊ का भी अतिरिक्त चार्ज है। यह सारी कार्रवाई एडिशनल एसपी एसीबी चूरू आनंद प्रकाश स्वामी के नेतृत्व में की गई।