Posted inGeneral News

छात्रसंघ चुनाव को लेकर डा. अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया ने प्रत्याशी मैदान में उतारे

राजकीय लोहिया महाविद्यालय में

चूरू, राजकीय लोहिया महाविद्यालय में होने वाले छात्रसंघ चुनाव को लेकर डा. अम्बेडकर स्टूडेंट फ्रंट ऑफ इंडिया ने अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी मैदान में उतार दिए। संगठन के जिला संरक्षक एडवोकेट सुरेश कल्ला, जिला प्रभारी एडवोकेट ओमप्रकाश वर्मा, जिलाध्यक्ष एडवोकेट सुनील मेघवाल झारिया व लोहिया महाविद्यालय चुनाव प्रभारी कमलेश पटीर व अमित कानखेडिय़ा ने संयुक्त हस्ताक्षर एवं सहमति से अध्यक्ष पद के लिए एमए के छात्र हरीश कुमार मेघवाल व उपाध्यक्ष पद के एमकॉम के छात्र अकरम रंगरेज को उम्मीदवार घोषित किया। दोनों उम्मीदवारों ने छात्र हित में सदैव काम करने व छात्र राजनीति को स्वच्छ रखने के लिए कृत संकल्पित रह कर संगठन की रीति नीति पर चल कर छात्रहितों के लिए समर्पित रहने की बात प्रतिबद्धता दोहराई। उम्मीदवारों की घोषणा के बाद जिला संगठन मंत्री कपिल बुंदेला, तहसील अध्यक्ष राहुल वाल्मीकि के नेतृत्व में छात्रों से जनसंपर्क कर समर्थन वोट मांगे।