Posted inGeneral News

चौहान ने किया कार्यभार ग्रहण

जिला परिषद में नव पदस्थापित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी

चूरू, जिला परिषद में नव पदस्थापित अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हरिराम चौहान ने कार्यभार ग्रहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वे राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देशन में सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को पात्रा, जरूरतमंद व्यक्तियों तक पहुंचाने की दिशा में सतत प्रयास करेंगे। इस दौरान जिला परिषद एवं पंचायत समिति चूरू से जुड़े अधिकारी एवं कार्मिक मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि सुजानगढ़ में विकास अधिकारी पद पर कार्यरत हरिराम चौहान का स्थानांतरण हाल ही में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी पद पर हुआ था।