Posted inGeneral News

छावसरी ग्राम में पौधारोपण किया

गायत्री मंदिर में

गुढ़ा गौड़जी [ संदीप चौधरी ] निकटवर्ती ग्राम छावसरी के गायत्री मंदिर में पंडित हनुमान सहल के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। पंडित हनुमान सहल ने बताया कि राष्ट्रीय वन संरक्षण योजना के तहत 11 पौधे गायत्री मंदिर में लगाए हैं। साथ ही पौधों की देखभाल करने की शपथ ली गई। पौधारोपण कार्यक्रम में ओम प्रकाश पूनिया, सुरेश, हरदयाल, सवाई सिंह, चौथमल इत्यादि लोग मौजूद रहे।