Posted inGeneral News

सीएचसी इण्डाली चिकित्सक डॉ राममोहन मीना का आईएएस में हुआ चयन

सीएमएचओ डॉ सीएल गुर्जर ने दी बधाई

झुंझुनूं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इण्डाली पर कार्यरत चिकित्सक डॉ राममोहन मीना का भारतीय प्रशासनिक सेवा आईएएस में 802 वी रैंक के साथ चयन हुआ है। सीएमएचओ डॉ छोटलाल गुर्जर एवं डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़ ने शुक्रवार को डॉ राममोहन मीना को बधाई और शुभकामनाएं दी। डॉ राममोहन मीना वर्तमान में खेमी सती क्वारन्टीन सेंटर के नॉडल अधिकारी है। इससे पूर्व पीएचसी जखोद पर भी अपनी सेवाएं दे चुके है डॉ मीणा मई 2013 से निरन्त जिले में सेवाएं दे रहे हैं। डॉ मीणा ने एसएमएस मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी की है।