चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रधु शर्मा कल किठाना में

पीएचसी भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में

झुंझुनू, जिला कलक्टर रवि जैन ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रधु शर्मा 30 नवम्बर (शनिवार) को एक दिवसीय दौरे पर विधानसभा क्षेत्र झुंझुनू के ग्राम किठाना आएंगे। उन्होंने बताया कि वे जयपुर से 12 बजे रवाना होकर ग्राम किठाना में दोपहर 3 बजे पीएचसी भवन के उद्धाटन कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। ग्राम किठाना से वे सांय 5 बजे जयपुर के लिए रवाना होंगे।