Posted inGeneral News

चिकित्साकर्मियों के लिये उपलब्ध करवाये एन – 95 मास्क

कोरोना संकट से बचाव हेतु

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, स्थानीय संघ रतनगढ़ के प्रधान संतोषकुमार इंदौरिया की प्रेरणा से भँवरलाल विनितादेवी बैद चेरिटेबल ट्रस्ट के मुख्य ट्रस्टी प्रवीन जैन द्वारा चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों के उपयोगार्थ एन – 95 मास्क प्रशासन को उपलब्ध करवाये गये हैं । संघ के सचिव नरेन्द्र स्वामी ने बताया कि कोरोना संकट से बचाव हेतु स्थानीय संघ द्वारा किये जा रहे प्रयासों के अन्तर्गत आज गुरूवार सुबह उपखण्ड अधिकारी डॉ गौरव सैनी को स्थानीय संघ के प्रधान संतोषकुमार इंदौरिया, संरक्षक चतुर्भुज गोस्वामी, प्रदेश कोंग्रेस कमेटी सदस्य रमेशचन्द्र इंदौरिया व सहायक जिला आयुक्त कुलदीप व्यास ने एक सौ एन – 95 मास्क तथा दो हजार सामान्य मास्क सहित 64000 रुपए कीमत की सहायता सामग्री आवश्यकता वाले क्षेत्रों में वितरण हेतु सौंपी । इस अवसर पर सचिव नरेन्द्र स्वामी व स्काउटर रोहित प्रजापत ने एक सौ क्लॉथ मास्क भी भेंट किये तथा गोस्वामी ड्रग्स की ओर से नीम, गिलोय, तुलसी, काढ़ा व संशमनी वटी भी उपलब्ध करवाई गई ।