Posted inGeneral News

चिड़ावा में चोरों के हौसले बुलंद

पूर्व मंत्री सुन्दर लाल के घर को बनाया निशाना

चिड़ावा क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही हैं। क्षेत्र में चोर आते हैं और बड़ी सहजता से चोरी की घटना को अंजाम देकर चले जाते हैं। इस बार चोरों ने पूर्व मंत्री सुंदरलाल काका के घर को अपना निशाना बनाया है। रविवार देर रात्रि को सुंदरलाल के तीन कमरों के ताले तोड़े गए जिससे लाखों रुपए की चोरी होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। सूरजगढ़ बाई पास पर स्थित पूर्व मंत्री के मकान पर हुई चोरी का जैसे ही लोगो को पता चला वैसे ही प्रतिक्रियाए भी सामने आ रही कि जब ऐसे वीआईपी लोगो के घर सुरक्षित नहीं है तो आम आदमी का आशियाना कितना सुरक्षित है। वही इन दिनों बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष सतीश गजराज ने सवाल उठाते हुए कहा कि चोर अब आम आदमियों के साथ वीआईपी लोगों को भी निशाना मनाने लगे हैं चोरों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि घर में नीचे के फ्लोर पर लोग सोए रहते हैं और ऊपर की ऊपर मकानों में चोर चोरी करके चले जाते हैं वही मौके पर डीएसपी नीलकमल ने भी दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। घटना स्थल पर एक्सपर्ट को बुलाया गया है पुलिस मामले की जाँच में जुट चुकी है।