Posted inGeneral News

चिडावा में लोकसेवा ट्रस्ट ने किया सम्मानित

गिडानिया गांव के अरूण कुमार दाधिच को

चिड़ावा ,कल मंगलवार को झुंझुंनु में जिला स्तर पर जिला कलेक्टर झुंझुंनु रवि जैन द्वारा सम्मानित किये जाने पर चिडावा पहुचने पर लोकसेवा ट्रस्ट द्वारा जिला उपभोक्ता समिति के जिला अध्यक्ष प्रभुशंकर तिवाड़ी, उमाशंकर जोशी, ट्रस्ट तहसील प्रभारी राधेश्याम सुखाडीया तथा चिडावा गणमान्य लोगों ने भी गिडानिया गांव के अरूण कुमार दाधिच का सम्मान किया। गौरतलब है कि अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस 2019 पर गिडानिया गांव के अरूण कुमार दाधिच को जिला कलेक्टर झुंझुंनु रवि जैन ने जिले में विशेष योगयजनो के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए कल झुंझुंनु में सम्मानित किया था इस अवसर पर जिला प्रमुख सुमन रायला, नगरपरिषद झुंझुंनु सभापति नगमा बानो भी उपस्थित थी ।