Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

चोरी के आरोपियों को पकड़े जाने का सिलसिला जारी

गश्त के दौरान दो बाईक सवार युवकों को किया राउण्डअप

सुजानगढ़, चोरी के आरोपियों को पकड़े जाने का सिलसिला शहर में जारी है। सीआई मनोज कुमार ने बताया कि सोमवार रात्रि को भी शहर में गश्त के दौरान पुलिस की जीप को देखकर दौडऩे वाले दो बाईक सवार युवकों को राउण्डअप किया गया है। सीआई ने बताया कि बाईक पर दो फुट का सरिया सीट के बराबर दबा हुआ मिला है, जिस पर दोनों युवकों पर शक गहरा गया और उनकी तलाशी लेकर 9920रू. नकद, एक सोने जैसे धातु की चैन, मंगल सूत्र, 3 जनाना अंगूठी बरामद की गई हैं। वहीं रात्रि के समय में ही दोनों युवकों नरपतसिंह पुत्र रिड़मलसिंह राजपूत निवासी रोडू भामास, रवि पुत्र राजेंद्र मेघवाल निवासी सिवानी हाल रोडू भामास जिला नागौर को गिरफ्तार कर बाईक जब्त की गई है। पुलिस ने बताया कि बदमाशों व चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस द्वारा सादे वस्त्रों में तैनात रहने वाली टीम का गठन किया गया है और संदिग्धों की धरपकड़ जारी है।