राष्ट्रीय कार्यकारिणी में राजस्थान राज्य से एकमात्र चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन को सम्मिलित किया गया। एनएसयूआई में पहली बार बनी है एनएसयूआई आरटीआई सैल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जिसमें राजस्थान राज्य से एकमात्र चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन को सम्मिलित किया गया, राष्ट्रीय कार्यकारिणी में एडवोकेट सद्दाम हुसैन करेगें राजस्थान राज्य का प्रतिनिधित्व। एडवोकेट सद्दाम हुसैन ने नियुक्ति पर कॉग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी, एनएसयूआई की राष्ट्रीय प्रभारी रूचि गुप्ता, फिरोज खान, राष्ट्रीय महासचिव एंव आरटीआई सैल की राष्ट्रीय प्रभारी सुरभि द्विवेदी, राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर इत्यादि का आभार व्यक्त किया ।
चूरू के एडवोकेट सद्दाम हुसैन एनएसयूआई आरटीआई सैल में
