Posted inGeneral News

चूरू के छोटूराम करेंगे कंबोडिया में बड़ा नाम

छोटूराम दहिया का जनवरी 2019 में कंबोडिया में आयोजित होने वाली वर्ल्ड निशानेबाजी प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है चयन होने के बाद शहीद सूबेदार हरफूल सिंह सेवा संस्थान, आपनो पेट्रोल पम्प चूरू पहुंचने पर प्रवीण कुलहरि,उम्मेदसिंह भाकर, प्रमोद भाकर,रजनीश कुलहरि,मोहर सिंह कालेर, बलवान सिंह आदि गणमान्य जनो ने मालाएं पहनाकर स्वागत किया और उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रवीण कुलहरि ने कहा कि इस खेल को मै पसंद करता हूं ओर खेलने का बहुत मन है मेरा लेकिन चूरू जिला हैडक्वार्टर पर शूटिंग रेंज की कोई व्यवस्था ना होने के कारण हमें ये कमी खलती रही है कुलहरि ने कहा कि संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग किया जाएगा ओर संस्था कि तरफ से खिलाड़ी को शूटिंग खेल की सामग्री भी उपलब्ध कराई जाएगी ओर मै चाहता हूं कि चूरू में भी इस खेल की अकादमी शुरू की जाए जिससे युवाओं को प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना पड़े हमारे जिले में प्रतिभाओं कि कमी नहीं है लेकिन सुविधाओं के अभाव में खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के लिए बाहर जाना पड़ता है कुलहरि ने खिलाड़ी से कहा कि विश्व करोस्बो शूटिंग प्रतियोगिता में पदक जीतकर लाइए ओर हमारा ओर हमारे देश का नाम रोशन कीजिए।