Posted inGeneral News

चूरू की 15 सदस्यीय युवा टीम करेगी राजस्थान का प्रतिनिधित्व

राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में

रतनगढ़,[सुभाष प्रजापत] नेहरू युवा केन्द्र तथा युवा व खेल मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा मदुरै, तमिलनाडू में आयोजित “राष्ट्रीय एकीकरण शिविर” में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करने के लिये चूरू के 15 युवा मदुरै पहुंचे हैं जहां वो राजस्थान की संस्कृति का प्रस्तुतीकरण करेंगे। नेहरू युवा केन्द्र के डीवायसी मंगलराम जाखड़ ने बताया कि इस शिविर में देश के 16 राज्यों के करीब 250 युवा भाग ले रहे हैं जो अपने अपने राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुये अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देंगे ।15 सदस्यीय टीम में अनिल कुमार,रामनिवास, पवन कुमार, लालचंद, इन्द्राज प्रजापत, विकाश कुमार, नीरज, रवि मिश्रा, सीमा कंवर, माया राठोड़, गौरव, लोकेश सैनी, ललिता कंवर व पूजा शर्मा शामिल हैं।