Posted inGeneral News

चूरू की सब जूनियर बास्केटबॉल की टीम सिरोही रवाना

46 वीं सब जूनियर बास्केटबाल टूर्नामेंट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने

तारानगर [अनिल के दायमा ] आज सब जूनियर बास्केटबाल की टीम 46 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए सिरोही के लिए रवाना हुई। 30 मई को जिला स्तरीय प्रतियोगिता में तारानगर विजेता और चूरू उपविजेता रहा था इसमें तारानगर के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ चूरू के 5 खिलाड़ियों का चयन हुआ। सादुलपुर के एक खिलाड़ी का भी चयन हुआ है। जो तारानगर के 6 खिलाड़ियों का चयन हुआ उनमें संजय सिहाग का बहुत बड़ा योगदान रहा। आज संजय सिहाग ने तारानगर के सबजूनियर खिलाड़ी को रामनिवास स्वामी के साथ सिरोही के लिए रवाना किया। इनके साथ सुरेश शर्मा जिला कोषाध्यक्ष बास्केटबॉल संघ चूरू, नरेंद्र पारीक बास्केटबॉल कोच चूरू, ओम कस्बा, रामनिवास स्वामी, मनोज पूनिया ,बलजीत सिंह, जेपी पुनिया, नदीम खान थे। तारानगर से खिलाड़ी भरत स्वामी, गौरव सिहाग, नमन कस्वां, अमन स्वामी, रोहन सैनी, देवांग पिलानिया सहित सभी खिलाड़ी मौजूद थे।