Posted inGeneral News

चूरू में भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौैड़ का अभिनन्दन किया

पंचायतीराज मंत्री तथा भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र राठौैड़ का चुनाव प्रचार के दौरान श्यामपुरा, बीनासर, सातड़़ा, पोटी, सुरतपुरा, सहनाली बड़ी, सहनाली छोटी, जुहारपुरा, मेघसर, श्योपुरा व देपालसर आदि गांवो में ग्रामीणों द्वारा शानदार अभिनन्दन किया गया। इस अवसर राठौड़ ने कहा की उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के कई कार्य किये हैं, तथा आगे भी करेंगे। उन्होंने अभिनन्दन के लिए ग्रामीणों का आभार प्रकट किया। इस अवसर पर जिला प्रमुख हरलाल सहारण, हुसैन सैयद, चन्द्र्राराम गुरी, मोहनलाल आर्य, रणधीर सिंह, निरंजन सिंह, सरपंच बाबुलाल तालणिया, बजरंग सिंह श्यामपुरा, हनुमानसिंह सोढा, महेन्द्र न्यौैल, शक्ति सिंह, दुलाराम मेघवाल, ताराचन्द सिहाग, गीता देवी, अनीता देवी, रामकरण फगेडिय़ा, रणवीर कस्वां, करणी सिंह रायपुरिया, जंगषेर खान आदि उपस्थित थे।