Posted inGeneral News

चूरू में ग्रामीण महिला मोर्चा द्वारा भैया दूज पर कार्यक्रम आयोजित

ग्रामीण (देहात) महिला मोर्चा की द्वारा गावों की महिलाओं द्वारा भैया दुज का कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायती राज मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड़ के श्रीमती योगिता प्रजापत रामसरा द्वारा तिलक लगाकर व श्रीफल भेंट करके भैया दूज के अवसर पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर देहात महिला मोर्चा की बहनों ने विश्वास दिलाया कि हम बहने श्री राठौड़ द्वारा किये गये विकास कार्यो उनके अभारी है। और उनके साथ हर समय जन सेवा के लिये सर्देव तत्पर आपके साथ है। इस अवसर पर सुमन स्वामी, सरोज शर्मा, सुनीता, सुमन, सन्तोष, पुनम, लक्ष्मी, कुष्णा आदि महिलाओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।