Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

चूरू में होगी रन फॉर युनिटी

जिले में 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर आमजन की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। अतिरिक्त जिला कलक्टर राम रतन सौंकरिया ने बताया कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर 31 अक्टूबर को सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में राष्ट्रीय एकता की शपथ ली जायेगी तथा ‘‘रन फॉर युनिटी’’ का आयोजन किया जायेगा, जिसमें अधिकारी व कार्मिक, पुलिस जवान, स्वयं सेवी संस्थाएं, खिलाड़ी एवं आम जन भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर मार्च पास्ट का आयोजन किया जायेगा तथा जिले के समस्त विद्यालयों में राष्ट्रीय एकता की शपथ, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता तथा कॉलेजों में सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।