Posted inGeneral News

चूरू में जिला स्वीप एम्बेसडर करेंगे मतदान के प्रति जागरूक

विधानसभा आम चुनाव,2018 के तहत जिले में प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में जिला स्वीप एम्बेसडर मंजूबाला एवं जिला पीडब्लूडी आइकन संदीप कुमार द्वारा 3 से 5 दिसम्बर तक विभिन्न वर्गों के मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूकता का संदेश दिया जायेगा। स्वीप प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी ने बताया कि 3 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक सादुलपुर विधानसभा क्षेत्र में तथा दोपहर एक बजे से सायं 4 बजे तक तारानगर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार 4 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चूरू विधानसभा क्षेत्र एवं दोपहर एक बजे से सायं 4 बजे तक सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र में तथा 5 दिसम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक रतनगढ विधानसभा क्षेत्र एवं दोपहर एक बजे से सायं 4 बजे तक सुजानगढ विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित होगा।