Posted inGeneral News

चूरू में कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ

पोटी गांव में शैलेन्द्र भाकर की स्मृति में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि खेल को खेल भावना से खेले। खेल का अनुशासन में रहकर खेलें। खेल में हारजीत का महत्त्व न समझकर अपने खेल पर ध्यान देवे। काय्रक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता विक्रम कोटवाद ने की। कार्यक्रम में रणजीत कड़वासरा, अमीलाल धेतरवाल, नरेन्द्र कोटवाद, महेन्द्र न्यौल, राजु सिंह शेखावत, नरेन्द्र सिंह टकणेत, रणजीत बालरासर व सुभाष सिसोदिया आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। आयोजक रणजीत ढाका ने बताया कि उद्घाटन मैच पोटी व बीनासर के मध्य खेला गया। जिसमें पोटी ने बीनासर को हराकर मैच जीता। प्रतियोगिता में 32 टीमें भाग ले रही है।