Posted inGeneral News

चूरू में मतगणना स्थल की तैयारियों का लिया जायजा

जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने आज दोपहर बाद राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मतगणना स्थल की तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री राममूर्ति जोशी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रामरतन सौंकरिया उपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतगणना के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये है इसके लिए त्रि-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था के साथ पूरे कॉलेज परिसर को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया है। उन्होंने बताया कि इस बार मतगणना प्रक्रिया की लाईव वैबकास्टिंग की व्यवस्था की गई है ताकि पारदर्शिता को सुनिश्चित किया जा सके। निरीक्षण में आये राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने संतुष्टता जताते हुए कहा कि मतगणना में पूर्ण सहयोग किया जायेगा।