Posted inGeneral News

चूरू में ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस की बैठक आयोजित

मदीना मस्जिद के पास शहर ओबीसी प्रकोष्ठ कांग्रेस की बैठक अग्रिम संगठन जिला प्रभारी जमील चौहान की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें 25 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे सीकर में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की महासंकल्प रैली आयोजन के सम्बंध में कार्यकर्ताओ से चर्चा कर सीकर जाने के लिए कार्यकर्ताओ को वार्ड स्तर पर जिम्मेदारी दी गई। रैली को प्रदेश प्रभारी अविनाश पाण्डे, राष्ट्रीय संगठन महासचिव अशोक गहलोत, प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट, नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी, सहप्रभारी काजी निजामुद्दीन सहित अनेक नेता सभा को संबोधित करेंगे। बैठक में शहर अध्यक्ष राकेश सिंगोदिया, मोहम्मद अली, विकास मील, आरिफ पिथिसर, राकेश शर्मा, हेमंत सिहाग, मोहम्मद रफीक, इकबाल रुकनखानी, सद्दाम हुसैन, लोकेश भाकर, श्रीराम दइया, नासिर अली, विद्याधर सैन, महबूब मालवण, महमूद तुगलक, आमिर खान,आबिद खान मोयल, इस्माइल गुलाम नबी खान सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित हुए।