Posted inGeneral News

चूरू में पुष्पेन्द्र शर्मा के हमसफर सांग का प्रोमोशन

नेचर पार्क में चूरू के उभरते सितारे पुष्पेन्द्र शर्मा ने अपना हाल ही में 18 जनवरी को रिलीज होने वाले हमसफर सांग का प्रोमोशन रखा। जिसमें गाने के स्टार रवि चन्दन व पूजा राठौड़ ने कैटवाक किया। पेास्टर विमोचन कार्यक्रम का शुभारंभ संन्त कैलाश नाथ व गुलाबनाथ ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभापति विजय कुमार शर्मा ने किया। जिला प्रमुख हरलाल सहारण ने कहा कि ऐसी प्रतिभा हमारे क्षेत्र में होना बहुत बड़ी उपलब्धि है। यह बच्चा आगे जाकर देश व विदेश में अपने जिले का नाम रोशन करेगा।