Posted inChuru News (चुरू समाचार), General News

चूरू में राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव का संकल्प दिलाया

पूर्व प्रधानमंत्री स्व. श्रीमती इन्दिरा गांधी की पुण्य तिथि को बुधवार को जिले में राष्ट्रीय संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया ने पंखा सर्किल से पुलिस लाईन तक एवं राजकीय डीबी अस्पताल से कलेक्ट्रेट तक आयोजित राष्ट्रीय संकल्प रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली में शहर के स्कूली छात्र-छात्राएं एवं नर्सिंग स्टाफ ने भाग लिया। इस अवसर पर सौंकरिया ने रैली में उपस्थित अस्पताल के चिकित्सा कर्मियों, छात्र-छात्राओं एवं नर्सिंग स्टाफ को राष्ट्रीय एकता एवं सद्भाव को कायम रखने का संकल्प दिलाया।