Posted inGeneral News

चूरू में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि कराने वाले कार्मिकों का किया जायेगा सम्मान

विधानसभा आम चुनाव, 2018 के अन्तर्गत ‘‘कोेई मतदाता ना छूटे’’ की थीम पर जिले में विभिन्न प्रकार की स्वीप गतिविधियां की जा रही है तथा ईवीएम, वीवीपेट जागरुकता संबंधी अभियान चलाये जा रहे है। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने कहा कि मतदान दिवस पर जिन मतदान केन्द्रों में पिछले विधानसभा आम चुनाव, 2013 की अपेक्षा इन विधानसभा आम चुनाव 2018 में सर्वाधिक मतदान प्रतिशत वृद्धि वाले प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से 15-15 मतदान केन्द्रों का चयन किया जायेगा व संबंधित स्वीप बूथ अवेयरनेस ग्रुप एवं बीएलओ को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र के साथ-साथ पुरस्कार भी दिया जायेगा।