Posted inGeneral News

चूरू में वोट-मैराथन का आयोजन

जिले में सरगम सप्ताह के तहत जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला स्टेडियम से कलेक्ट्रेट तक ‘‘रन-फोर-वोट’’ वोट मैराथन का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर रैली को रवाना किया तथा धावक के रूप में भी युवाओं को उत्साहित किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर रामरतन सौंकरिया, स्वीप के नोडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र चौधरी, विकास अधिकारी, हरिराम चौहान, स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी मोहन त्रिवेदी सहित अनेक अधिकारी व कार्मिक भी शामिल हुए। रैली में आज की कलर थीम पीले रंग के अनुरूप सम्भागी पीले रंग की टी-शर्ट एवं कैप मेें आकर्षक नजर आ रहे थे। पढकर, परखकर, वोट डालेंगे समझकर संदेश के साथ पीले रंग की शॉल्डर-स्टि्रप्स लगाए हुए धावकों ने स्वीप-रथ पर बजते मतदाता जागरुकता गीत के साथ आमजन में मतदान जागरूकता का संचार किया। मैराथन के समापन पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने आगामी 7 दिसम्बर को अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ दिलवाई।