Posted inGeneral News

शहर कोतवाल ने ऑटो वालों को दिए सावधान रहने के निर्देश

1 मार्च को भरने वाले बुधगिरी मेले को लेकर सतर्क रहने को कहा

फतेहपुर शेखावाटी, [ बाबूलाल सैनी ] आने वाली 1 मार्च को फतेहपुर के बुद्धगिरी मडी प्रांगण में लगने वाले विशाल लक्खी मेले को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मेले के दौरान जेब तराशी चेन स्कैनिंग जैसी घटना ना हो इसके लिए सतर्कता स्वरूप शनिवार को शहर कोतवाल उदय सिंह यादव ने टीम के साथ मुख्य सड़कों पर ऑटो ड्राइवरों से मिले और उनको बताया कि मेले के दौरान ऑटो में बैठने वाले व्यक्ति या महिला पर अगर किसी भी प्रकार का संदेह हो तो इसकी तुरंत पुलिस को सूचना दें इसके अलावा ऑटो में बैठने वाली महिलाएं पुरुष पर भी विशेष तौर पर ध्यान रखें थाना अधिकारी उदय सिंह यादव ने बताया कि मेले के दौरान बाहर से जेब तराशने वाली महिलाएं पुरुष चेन स्कैनिंग वाली महिलाएं का गिरोह यहां सक्रिय हो जाता है मेले के दौरान किसी के साथ ऐसी घटना ना हो इसके लिए हमारा यह अभियान मिले से पहले लगातार जारी रहेगा।