Posted inGeneral News

सीएलजी बैठक में छाया ट्रैफिक जाम व आवारा पशुओं का मुद्दा

बैठक के दौरान उपस्थित थानाधिकारी व सीएलजी सदस्य
बैठक के दौरान उपस्थित थानाधिकारी व सीएलजी सदस्य

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] थाना परिसर में आज बुधवार को थानाधिकारी विरेन्द्र यादव की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान सदस्यों ने कस्बे के बुहाना रोड़ पर दिनभर ट्रैफिक जाम रहने व गांधी चौक में आवारा पशुओं का मुद्दा उठाया, वहीं स्कूलों व सार्वजनिक स्थलों पर बीट अधिकारी व थानाधिकारी के नाम व मोबाईल नम्बर का बोर्ड लगाने, तेज गति व लापरवाही से बाईक चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करने का मुद्दा उठाया मंजु देवी ने वार्ड बीस में शाम के समय आवारा व शराबी किस्म के लोगों द्वारा गाली गलौच व हो हल्ला करने की बात कही जिस पर थानाधिकारी ने जल्द ही संवेदनशील स्थानों पर पुलिस गश्त बढ़ाने, बुहाना रोड़ पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए कांस्टेबल नियुक्त करने का आश्वासन दिया । इस मौके पर पूर्व सरपंच राजकरण भडिय़ा, पूर्व सरपंच पिलोद बलबीर राव, रहीश कुरैशी, बाबुलाल डीडवानिया, सुरेश ठेकदार दोबड़ा, पारूल काजला, प्रेमलता गौतम, नवीन काजला, धर्मपाल गांधी सहित पुलिस स्टॉफ मौजूद रहा।