Posted inGeneral News

सीएलजी की बैठक आयोजित

सूरजगढ़ थाना परिसर में

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] थाना परिसर में बुधवार को एसडीएम अभिलाषा पूनिया की अध्यक्षता में सीएलजी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में चिड़ावा वृताधिकारी रघुवीर प्रसाद शर्मा व थानाधिकारी वीरेंद्र सिंह यादव की मौजूदगी में सदस्यों ने सरकारी अस्पताल में मोर्चरी बनाये जाने, चिड़ावा रोड पर ट्रेफिक पुलिस कर्मी लगाने,एटीएम कार्डो के जरिये हो रही ठगी के परिवादियों की सुनवाई व थाने में मुकदमा दर्ज कराने में सहूलियत देने सहित आवारा पशुओं की समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग भी रखी गई । इस मौके पर धर्मपाल गाँधी ,राजेंद्र सेन ,अशोक जांगिड़, बाबूलाल डिडवानिया,जितेंद्र महमिया,सजन वर्मा,मनोज पुजारी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।