Posted inGeneral News

सी.एम. फंड में ही जमा हो धन राशि

जिला कलक्टर ने की अपील

झुंझुनू, जिला कलक्टर उमर दीन खान ने सभी भामाशाहों एवं दानदाताओं सहित ऎसे सभी लोग जो कोविड 19 की रोकथाम के लिए सहायता राशि देना चाहते है, उनसे अपील की है कि वह अपनी धन राशि केवल मुख्यमंत्री सहायता राशि कोष में ही भेट करें। उन्होंने बताया कि इससे पहले यह राशि ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं स्थानीय निकायों को भी दी जा रही थी जिस पर अब सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है। इस संबंध में जिला कलक्टर ने भामाशाहों की बैठक में अधिक से अधिक सहायता राशि भेट करने की अपील की, जिस पर भामाशाहों ने यथा संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया। जिला कलक्टर ने बताया कि सीएम फंड में जाने वाली धन राशि का उपयोग अपने ही जिले के लिए ही किया जाएगा। इसलिए प्रदेश में अपना जिला अन्य जिलों की तुलना में पिछडना नहीं चाहिए।