Posted inGeneral News

सीएमएचओ ने किया चेक पोस्टों का दौरा

लॉक डाउन के तहत क्षेत्र में लगी चेक पोस्टों का

उदयपुरवाटी,[कैलाश बबेरवाल] विधानसभा क्षेत्रों में वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान लॉक डाउन के तहत क्षेत्र में लगी चेक पोस्टों का झुंझुनूं सीएमएचओ छोटे लाल गुर्जर ने निरीक्षण कर चेक पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे हो कर्मचारियों से समस्याओं का जायजा लिया। गुर्जर ने कहा कि अन्य क्षेत्र व राज्यों से आने वाले लोगों के सम्पूर्ण रिकॉर्ड तथा स्क्रीनिंग करने के बाद ही उसे जाने की इजाजत दें। बाहर से आने वाले सभी प्रवासियों की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करें। इस दौरान उदयपुरवाटी बीसीएमओ भगवान सिंह मीणा, मुरारीलाल छिपा एमपीडब्ल्यू, डॉ. विमलेश शर्मा आ. चि., सत्यनारायण सैनी कंपाउंडर, बनवारी लाल सैनी, सुभाष सैनी सहित मौके मौजूद थे।