Posted inGeneral News

सीएमएचओ ऑफिस के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा बने प्रशासनिक अधिकारी

पदोन्नति के बाद जयपुर जॉन में देंगे सेवाएं

झुंझुनूं, सीएमएचओ ऑफिस के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी पवन शर्मा आज गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारी बन गए। शर्मा को पदोन्नति के बाद सन्युक्त निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य निदेशालय जयपुर में प्रशासनिक अधिकारी के पद पर लगाया है। शर्मा की पदोन्नति के बाद प्रशासनिक अधिकारी बनने पर सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर, डिप्टी सीएमएचओ डॉ नरोत्तम जांगिड़, डिप्टी सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी आरसीएचओ डॉ दयानन्द सिंह सहित अनेक अधिकारियों और कर्मचारी ने बधाई देकर खुशी जाहिर की। पवन शर्मा पिछले 40 साल से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य में सेवाएं दे रहे।