Rajasthan Weather Update: राजस्थान में मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। बता दे की उत्तर भारत में हुई बर्फबारी से राजस्थान में समय से पहले सर्दी आ गई है. वहीँ कई जिलों में पिछले दो दिनों से कड़ाके की ठंढ देखने को मिल रही है। शीतलहर के चलते तापमान में रिकॉर्ड तापमान में गिरावट दर्ज हुआ है। बात करें न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया है. वहीँ दोपहर के समय धुप से हल्की राहत मिली है जबकि पुरे दिनभर में तापमान का उतर चढ़ाव जारी रहा . Rajasthan Weather
सीकर रहा राजस्थान का सबसे ठंढा जिला
मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, सोमवार सुबह तक बीते 24 घंटों के दौरान राज्य में मौसम साफ़ बना रहा. राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान बाड़मेर में 33.0 डिग्री सेल्सियस इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर (सीकर) में 6.8 डिग्री दर्ज किया गया.दर्ज प्रेक्षण के अनुसार राज्य के अधिकांश भागों में हवा में आर्द्रता की औसत मात्रा 20 से 60 प्रतिशत के मध्य दर्ज की गयी . Rajasthan Weather
राजस्थान के जिलों में तापमान
इसके अलावा मौसम विभाग की फोरकास्ट रिपोर्ट के अनुसार न्यूनतम तापमान सोमवार को अजमेर में 9.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 11.6, अलवर में 9.0 डिग्री, जयपुर में 13.4 डिग्री, पिलानी में 9.8 डिग्री, सीकर में 11.4 डिग्री, कोटा में 14.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 11.8 डिग्री, बाड़मेर में 17.8 डिग्री, जैसलमेर में 15.6 डिग्री, जोधपुर में 12.2 डिग्री, बीकानेर में 15.0 डिग्री, चूरू में 9.6 डिग्री और श्री गंगानगर में 11.6 डिग्री, नागौर में 6.9 डिग्री, जालौर में 11.3 डिग्री, सिरोही में 9.1 डिग्री, करोली में 9.7 डिग्री और दौसा में 8.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. Rajasthan Weather
आने वाले दिनों में प्रदेश का मौसम
IMD के ताजा अपडेट के अनुसार बता दे की शेखावाटी क्षेत्र में उत्तरी हवाओं के सक्रिय रहने और साफ आसमान के कारण मिट्टी तेजी से ठंडी हो रही है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. 11 नवंबर के बाद नए चक्रवात से मौसम में बदलाव की संभावना जताई गई है. अगले 24 घंटों में जयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर शीत लहर चल सकती है. Rajasthan Weather
11 नवंबर तक तेज सर्दी बनी रहेगी और रात का तापमान पांच से छह डिग्री तक गिर सकता है. आगामी एक सप्ताह तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है.